दैनिक महराजगंज न्यूज़ झुलनीपुर से शैलेश यादव की रिपोर्ट
ठूठीबारी :ग्राम सभा लालपुर मे गैस सिलेंडर से भरे पिकअप की चपेट मे आने से एक बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप UP56AT1841 चालक फरार हो गया। बच्चे के मौत के बाद घर वालों में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी नारद गुप्त का दो वर्षीय बेटा अभिषेक आज सुबह करीब 10:00 बजे सड़क पार कर रहा था की अचानक गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी सामने आ जाती और आगे वाली पहिया के नीचे आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना नजदीकि लक्ष्मीपूर चौकी पुलिस को दिया। बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दुर्घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज नीरज रॉय ने बताया कि पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।