परसामलिक थाना क्षेत्र के झिंगटीग्राम सभा मे एसएसबी टीम ने तड़के सुबह 16 बोरी कनाडियन मटर व दो क्विंटल पाकिस्तानी छुहारा बरामद किया। जानकारी के मुताबिक झिंगटी एसएसबी टीम के बीओपी इंचार्ज महेंद्र कुमार वर्मा अपने जवानों के साथ नाका पर गस्त कर रहे थे इसी दौरान 16 बोरी कनाडियन मटर व 4 बोरी पाकिस्तानी छुहारा के साथ एक आरोपी को हिरासत में ले लियाजहां बरामद समान व अभियुक्त को झिंगटी कैंप लाया गया जहां पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशाल निवासी ठूठीबारी बताया। वहीं आपको बता दें कि इसके पहले भी ठूठीबारी शांतिनगर लक्ष्मीपुर, रेंगहिया और सितलापुर से आरोपी का माल पकड़ा जा चुका हैं। बावजूद लचीले कानून के वजह से तस्करों पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नही है वहीं पकड़े गए माल व अभियुक्त को कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया इस मौके पर एसएसबी टीम में महेंद्र कुमार वर्मा, कांस्टेबल ड्राइवर दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल जैडकेश मौजूद रहे ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट