हरदी डाली मे शादीशुदा युवती ने दुपट्टे से लगाई फांसी तो दूसरी ने पुल से लगाई छलांग

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा हार्दिक डाली गांव में ताबड़तोड़ दो घटनाओं से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है सोमवार की रात एक युवती ने अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर कुंडी मे लटक कर अपनी जान दे दी वहीं एक अन्य युवती ने मंगलवार की सुबह हल्दी डाली सोनौली कोतवाली क्षेत्र के मार्ग पर स्थित डंडा नदी हैं छलांग लगा दी फंदे से लटकी युवती की मौत हो गई जो कि हरदी डाली गांव के बड़का टोला निवासी राम सुभग की 22 वर्षीय शादीशुदा पुत्री प्रीति बताई जा रही है जिसे रात मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने शव को फंदे से उतारा वही बड़का टोला की रहने वाली करीब 17 वर्षीय सीमा पुत्री चिनक ने सुबह डंडा नदी पुल से आत्महत्या करने के लिए कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने उसे इलाज के लिए नौतनवा ले गई जहां उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इन दोनों घटनाओं के पिछे का सही कारण का पता नहीं चल सका है पुलिस जांच में जुटी है।
नौतनवां से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।