भिटौली (महराजगंज)।कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली व सिसवा मुंशी चौकी अंतर्गत बालू माफिया अवैद्य कारोबार को अंजाम दे रहे है।सरकार भले ही भष्ट्राचार पर सख्त इरादे जता रही है लेकिन भष्ट्राचारी अपने मंसूबो को बैखोफ अंजाम दे रहे है।जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण भिटौली व सिसवा मुंशी चौकी क्षेत्र मे देखा जा सकता है जहा खुलेआम काले बालू को सफेद बनाने का कारोबर फल फूल रहा है।ताज्जूब तो इस बात का है कि सोमवार को क्राइम कट्रोल करने वाली 112पुलिस टीम बालू के इस कारोबर के पास गाड़ी खड़ी कर हवा खा रही और बगल मे अवैद्य बालू ट्राली पर लाद कारोबर को अंजाम दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद मे बालू खनन पर रोक है।बावजूद इसके भिटौली व सिसवा मुंशी मे जगह जगह बालू देखा जा सकता है।बालू के काले कारोबार का साम्राज्य तेजी से चल रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर अंकुश लगाने मे विफल है।भिटौली व सिसवा मुंशी क्षेत्र के धर्मपुर बासपार बेलवा बुजुर्ग आदि गांवो मे बालू के अवैद्य कारोबारी लम्बे समय से सक्रिय है सूत्रो की माने तो रात मे ट्रको से अवैद्य खनन के बालू इन गांवो मे पहुच रहे है और माफिया स्टोर कर बालू के व्यवसाय का काला खेल चला रहे है।अवैद्य बालू का टिला धर्मपुर झुगवा मार्ग पर नहर के बगल व एएनएम सेन्टर के पास व सिसवा मुंशी के बेलवा बुजुर्ग मे देखा जा सकता है।अवैद्य बालू के कारोबार के पास ही सोमवार को एक आश्चर्य चकित करने वाला नजारा देखा गया जब धर्मपुर एएनएम सेन्टर के पास अवैद्य बालू के कारोबार के पास ही 112पुलिस वाहन खड़ी रही और बगल मे बालू ट्राली पर भरी जा रही थी।इस दृश्य के बाद बालू कारोबार और पुलिस के ऊपर सवाल खड़े हो रहे है।फिलहाल रात मे ट्रक से पहुच रहे अवैद्य बालू कैसे पुलिस गश्त को थता बताकर अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे है यह पुलिस की संक्रियता को कटघरे मे खड़ा कर रहा है।
अमजद अली भिटौली दैनिक महराजगंज