महराजगंज
किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत श्रमिक का पलायन रोकने के लिए बनाया गया कार्य योजना



आज दिनांक 15 जून को महाराजगंज के निचलौल में जैव ऊर्जा विकास बोर्ड की योजना से पार्जन्य वैदिक कृषि बायो एनर्जी प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा किसान श्रमिक का पलायन रोकने को अब सरकार की नई पहल किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत जिला उद्यान विभाग के अधिकारी विकास श्रीनेत के साथ वैदिक कृषि के डायरेक्टर रामगोपाल एवम् सदस्यगण गोविंद कुमार,कृष्ण मोहन,सुनील,अमरेश गुप्त के साथ जिला पंचायत सदस्य विनय पटेल एवम् ग्राम प्रधानों के द्वारा बैठक करके कार्य योजना बनाया गया।