66 वी वाहिनी एसएसबी दो मुहानघाट परिसर में कार्यवाहक कमांडें बरजीत सिंह द्वारा ध्वजारोहण संपन्न किया

वेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज जनपद के दोमुहान घाट पर छठ वी वाहिनी एसएसबी परिसर मैं कार्यवाहक कमांडेंट श्री वर्जित सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान सुपूर्द किया इसके लिए ही 26 जनवरी के दिन को लागू किया गया और तब से इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस भारत का राष्ट्रीय पर्व है, हर वर्ष कि भांति, इस वर्ष सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के उप महानिरीक्षक श्री मंजीत सिंह पड्डा के द्वारा भुसोला सीमा चौकी पर धौज रोहण किया गया साथ मे उपस्थित कार्मिक/स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की सुभकामना दिए।

इस क्रम में 66वी वाहिनी एस.एस.बी. दोमुहनाघाट परिसर में कार्यवाहक कमांडेंट, श्री बरजीत सिंह के द्वारा धौज रोहण किया गया कार्यक्रम केदौरान डॉ राजीव रंजन,दिव्तीय कमान अधिकारी(चिकित्सक), श्री जीत लाल,उप कमांडेंट, श्री अनुभव कुमार सिंह, उप कमान्डेंट, निरीक्षक ताशी पालदान, उप निरीक्षक राजिंदर सिंह के साथ सभी सीमा बल के अधिकारीगण सहित जवान उपस्थित रहे