जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

आई एस पाठक
महराजगंज:-
जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओ को सुलभ कराने के संदर्भ में आर.ओ. तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी।
बैठक में सभी मतदान केन्द्रो पर विद्युत कनेक्शन , पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी उपलब्ध कराने के संदर्भ में किये गए कार्यों की समीक्षा भी की गयी। सिसवा के मिस्कारी टोले के बूथ पर विद्युत कनेक्शन नही होने की जानकारी एस.डी.एम. निचलौल द्वारा दिये जाने पर अधिशासी विद्युत ने बताया कि स्वीकृत एस्टीमेट में 15 विद्युत पोल लगाने हैं, जो कि सम्भव नही है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कमेटी गठित कर दो दिन के अन्दर जाँच करने का निर्देश दिया तथा अनियमितता पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत के प्रति कठोर कार्यवाही हेतु आयोग सहित एम.डी. विद्युत को पत्र प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया। लक्षमीपुर ब्लाक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में पानी टंकी को भरने हेतु टूल्लू/मोटर पम्प मशीन का कनेक्शन सही नही जोड़ने या कनेक्शन तार कट जाने पर विद्युत प्रभाव हो रहा है जिससे दुर्घटना की आशंका की शिकायत किये जाने के बावजूद एजेंसी द्वारा शिकायत का निस्तारण नही करने पर यूपीपीसीएल एजेन्सी के मैनेजर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व को निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभी तक जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु भुगतान नहीं हुआ है उसे तत्काल जमा कराया जाय, जिससे विद्युत कनेक्शन तत्काल जोडे जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयो में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य किये जा रहे हैं, उनमें बूथो का नाम, बाउंड्री व रंगाई-पुताई जल्द करायी जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व डाँ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर साई तेजा सिलम, एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र, फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्रा, नौतनवा रामसजीवन मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल, व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।