खनन माफिया मस्त है प्रशासन पस्त है अवैध खनन और अवैध कटान का गढ़ बना सोहगीबरवां वन जीव प्रभाग महराजगंज

विमलेश कुमार नायक (हैप्पी)
तहसील प्रभारी
उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में स्थित सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज आज कल अवैध कटान और सफेद बालू खनन का गढ़ बना हुआ है और तस्कर अवैध कटान को छुपाने के लिए पेड़ों के जड़ों को जमीन से खोदने और काटने के कार्य में लगे हुए हैं। तो वहीं खनन माफिया ईंट भट्ठा के लिए दिये गये खनन नियमावली में छूट का लाभ उठा रहे हैं तो वही पट्टे की आड़ में वन सीमा से एक किमी के अंदर खनन कार्य वन विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से किया जा रहा है तो वहीं निचलौल रेंज के भेडिहारी वीट में गंडक नदी में वन भूमि पर बालू खनन खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग की मिली भगत से हों रहा है निचलौल रेंज के परिक्षेत्र में शितलापुरी भट्ठी टोला ,गेडहवा, बहूआर आदि जगहों पर हो रही है और जिम्मेदार मौन व्रत धारण किए हुए हैं।
अभी कुछ दिन पहले दक्षिणी चौक के खोष्टा बीट में सांखू, सागौन, शीशम आदि बेशकीमती लकड़ी के अवैध कटान की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके परिणामस्वरूप एसडीओ प्रमोद चंद्र यादव प्रशिक्षु के नेतृत्व में कुमविंग का कार्य हो रही है लेकिन इसी दौरान वन कर्मियों द्वारा बीटो में जड़ों को साफ करने का कार्य तेज कर दिया है देखें खोष्टा बीट में बूट बनाने कार्य।मधवलीया रेंज में अवैध कटान की वानिकी तो निचलौल रेंज में अवैध कटान का खेल।
निचलौल रेंज के अंतर्गत भेडिहारी वीट के ठंडक नदी के डीयरा वन भूमि में अवैध खनन की वानिकी।
शिमलापुर भट्ठी टोला में अवैध खनन जे सी बी मशीन द्वारा
बहूआर में पट्टा की आड़ में कृषि योग्य भूमि से वन सीमा से एक किमी के अंदर खनन कार् कहने को तो सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग महराजगंज आरक्षित वन क्षेत्र है जहां वन में प्रवेश ही अपराध है लेकिन यहां के सभी रेंजों में अवैध कटान और निचलौल रेंज में पेड़ों का कटान और बालू खनन जोर पर है और जिम्मेदार मौन व्रत धारण कर भ्रष्टाचार में लिप्त है।
दैनिक महराजगंज न्यूज़ / क्राइम सच न्यूज