नेहरू युवा केंद्र सतना द्वारा आयोजित मैहर ब्लॉक में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

नेहरू युवा केंद्र सतना की *जिला युवा अधिकारी वीर दीप कौर तथा महेश द्विवेदी* के तत्वाधान में मैहर ब्लॉक के खेल मैदान मैहर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि मैहर मीडिया प्रभारी श्री शशांक श्रीवास्तव व मैम भावना श्रीवास्तव जी के हाथों से भारत मां, स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय नामदेव,उमाकांत उपाध्याय रहे।
इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो दौड़, गोला फेक हुए जिसमें बालक वर्ग की 1600 मी. दौड़ में प्रथम स्थान शिवम चौरसिया,द्वितीय स्थान नंदलाल चौधरी तथा अभिषेक पटेल तीसरे स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रामानुज कुशवाहा,द्वितीय स्थान नंदलाल चौधरी,तृतीय स्थान तरुण पटेल ने ग्रहण की।
इसी प्रकार बालिका वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान छवि गुप्ता, द्वितीय स्थान वंदना चौरसिया,तृतीय स्थान में सोमवती कुशवाहा रही । 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान छवि गुप्ता,द्वितीय स्थान में वंदना चौरसिया,तृतीय स्थान में सोमवती कुशवाहा रही।
इसी प्रकार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए खो-खो में सैनिक फिजिकल एकेडमी मैहर एवं विवेकानंद महाविद्यालय मैहर में फाइनल खेला गया जिसमें सैनिक फिजिकल एकैडमी मैहर विजेता रही तथा वॉलीबॉल हरनामपुर एवं मैहर के बीच हुआ जिसमें हरनामपुर विजयी हुई।
इस कार्यक्रम के आगे महिला वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान साक्षी अग्रवाल दूसरे स्थान पर संध्या कुशवाहा तथा तीसरे स्थान पर सोमवती कुशवाहा रही।
सभी प्रतियोगिताओ के निर्णायक रेफरी अरुण तिवारी तथा गोकुल सिंगरौल रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन उन्नती गुप्ता व अनिकेत पाल ने किया एवं *कार्यक्रम के प्रभारी नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेन्द्र सिंह* रहे।
इस कार्यक्रम के समापन के *मुख्य अतिथि एस.डी.एम. श्री धर्मेंद्र मिश्र जी द्वारा स्वच्छता शपथ,जल शक्ति शपथ कराया गया* और नेहरु युवा केन्द्र के स्वयंसेवक योगेन्द्र सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। *कार्यक्रम के समापन में एस.डी.एम. श्री धर्मेंद्र मिश्र जी के द्वारा* समस्त प्रतिभागियों को ट्राफी,मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सैनिक फिजिकल एकेडमी के संरक्षक अजय नामदेव एवं उमाकांत उपाध्याय, मनोज शुक्ला , गोकुल सिंगरौल,ने कार्यक्रम को पूर्ण रूप से संपन्न होने में सहयोग दिया।।
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना