नौतनवा थाना अध्यक्ष शिव मनोहर यादव के नेतृत्व में पूरे नगर में किया गया फ्लैग मार्च

नौतनवा थाना प्रभारी शिव मनोहर यादव के नेतृत्व में रोज के के भांति गांधी चौक से होते हुए जय हिंद चौराहा अटल चौक घंटाघर पुरानी नौतनवा चौराहा हनुमान चौक जयसवाल मोहल्ले के रास्ते अस्पताल चौक होते हुए पुनः वापस गांधी चौक पर आकर समाप्त हुआ पूरे शहर में फ्लैग मार्च के साथ-साथ बेवजह भीड़ भाड़ करने वालों व बिना मास्क व बिना किसी काम के सड़क पर बेफिजूल घूमने वालों का चालान कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई इस मौके पर थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव चौकी प्रभारी संजय शाही गौरव यादव वशिष्ठ मिश्रा कांस्टेबल रामनरेश आज्ञाराम सोनू रवि श्यामसुंदर छोटेलाल अमित महिला कांस्टेबल रूपेश साहू सरोज सिंह अंजनी ओझा निधि द्विवेदी गरिमा सिंह कमलेश कुमारी कल्पना द्विवेदी प्रीति सिंह छाया मौर्य आदि पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।