विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान, रूटिन पर भी सप्लाई गायब
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं। गर्मी और उमस से झुलस रहे बिजली उपभोक्ताओं को शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उप्र पावर कारपोरेशन तथा प्रदेश की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर जारी किया हुआ है, लेकिन लोगों को करीब दस बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती के कारण बिजली न आने से गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और दिन की बिजली कटौती और आफत बनी हुई है ।विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है, बिजली कब आती है और कब चली जाए इसका भरोसा नहीं है। लोगों ने कई बार मांग की है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए, लेकिन आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चे परेशान हैं बिजली की कटौती को लेकर जिला प्रशासन और विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों की अनदेखी चिंता का बिषय है। विद्युत उपभोक्ताओं ने मांग की है कि शीघ्र ही बिजली कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके। वही इस सम्बंध में जेई समरधीरा हुकुम चन्द से दुरभाषा से पूछना चाहा तो सम्पर्क नही हो सका।