सोनौली उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक ने दुष्कर्म के वंछितअभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज जिले के सोनौली पुलिस ने दुष्कर्म के वंछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को की रात को उप निरीक्षक कोतवाली सोनौली प्रशांत कुमार पाठक अपने हमराहीओं के साथ अपने क्षेत्र में रोज के भाती रात्रि गश्त पर थे कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक दुष्कर्म का वाछित कहीं भागने की फिराक में है सूचना को तत्काल गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक सक्रियता दिखाते हुए मय फोर्स मौके पर पहुंच कर उस वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी का कारण बताते हुए गिरफ्तार कर थाने लेकर आए जहां थाने में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0स0157/20 धारा 363 366 376 504 506 भारतीय दंड वि0 व 3/4 पास्को एक्ट पास्को एक्ट मे वंछित अभियुक्त को सेमरातर चौराहे के पास से करीब 5:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस हिरासत में लेने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।