गश्त कर रहे एसएसबी के जवानों पर संदिग्ध तस्करों ने किया हमला

जनपद महराजगंज थानाक्षेत्र सोनौली कोतवाली अन्तर्गत इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे ग्राम सभा खनुवा में बीते सोमवार की रात को S.S.B एसएसबी की 66वी वाहिनी के जवान गश्त के लिए निकले थे गश्त के दौरान प्याज के बीज की खेप ले जा रहे लोगो से एसएसबी के जवान तस्करी की आशंका में पूछताछ करने लगे पूछताछ के दौरान करीब 4 दर्जन से ज्यादा की संख्या मे लोगों ने हमला बोल दिया इस मामले की जानकारी मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स वा एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक जवानों पर हमला करने वाले फरार हो चुके थे मौके पर एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है एसएसबी की 66वी बटालियन के उप निरीक्षक लोटन यादव की दी गई तहरीर पर मारपीट धमकी वह सरकारी काम में बाधा डालने के गंभीर धाराओं में तीन लोग नामजद व 30-40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सोनौली कोतवाल आशुतोष सिंह का कहना है मामला को संज्ञान में लेते हुए पुलिस उनकी छानबीन कर रही है आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही घटना में सन लिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।