एस एस बी व वन विभाग की टीम ने साखू की लकड़ियों के साथ किया तस्कर को गिराफ्तार

एस एस बी व वन विभाग की टीम ने साख़ू के लकड़ियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है आपको बताते चलें कि सोनौली जसवल पीलर नंबर 516/22 पर एस एस बी सोनौली एवं वन विभाग के द्वारा साखू की लकड़ियों को पकड़ा गया जिसमें स्लीपर 4 अदद , चीरान 7 अदद , बरामद हुआ है एक अभियुक्त साईकिल से लेकर जा रहा था तभी एस एस बी व वन कर्मियों की टीम ने उसे धर दबोचा लकड़ी ले जा रहे अभुक्त से पूछताछ में अपनी पहचान राम बचन पुत्र झीनकान निवासी जिगिना थानाक्षेत्र परसा मलिक जनपद महराजगंज बताया है साखू की लकड़ियों सहित साईकिल समेत अभियुक्तों को उत्तरी चौक पर लाया गया तथा बरामद लकड़ी एवम् साईकिल को सुरक्षित रखा गया इस मौके पर एस एस बी की टीम एवम् मोहन सिंह क्षेत्रीय वन
अधिकारी उत्तरी चौक श्रीराम प्रशाद व श्री अशोक पासवान वनरक्षक तथा अन्य वन कर्मी मौजूद रहे ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।