उद्योग व्यापार मण्डल के राजेश्वर मद्धेशिया अध्यक्ष व ओमप्रकाश कन्नौजिया उपाध्यक्ष व मिडिया प्रभारी मनीष गुप्ता चुने गये।

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
पनियरा/ महराजगज:- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल पनियरा के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव शनिवार को रामकुमार इंटर कालेज पनियरा में हुआ ।
इस चुनाव में अध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल कन्नौजिया, व अजय सिंह, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कन्नौजिया, नईम अहमद, धर्मेन्द्र मौर्य, अशोक जायसवाल, वरिष्ठ महामंत्री दिलीप कसौटी, महामंत्री अजय जायसवाल, मंत्री धर्मेन्द्र जायसवाल, अजय वर्मा, विशाल जायसवाल, अमित विश्वकर्मा व वली अहमद, कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल, संगठन मंत्री मनोज कसौधन, कृष्णा जायसवाल, राकेश जायसवाल, उपेन्द्र गुप्ता, जवाहर मद्धेशिया, संयुक्त मंत्री रामनेवास सिंह, अनिल मद्धेशिया, मिडिया प्रभारी भोला जायसवाल, व मनीष गुप्ता सर्व सम्मति से चुने गये ।
प्रदेश संगठन मंत्री पशुपति नाथ गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पनियरा अब टाउन एरिया हो गया है। इसलिए यहां चुनाव करना जरूरी था इस चुनाव का मकसद यह है कि सभी व्यापारी एक रहें और किसी को बेमतलब कोई परेशान कर रहा है तो सभी लोग मिलकर उस व्यापारी का साथ दें लेकिन व्यापारी बेकसूर हो तब एकता में दम होता है। यहां इस चुनाव में व्यापारियों की उपस्थिति यह साबित कर दिया है कि पनियरा के व्यापारी एक हैं ।
वहीं जिला उपाध्यक्ष ईंजिनियर आकाश जायसवाल ने लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन जिले में यह दिखा देगा कि व्यापारी में कितना एकता होता है कोई भी व्यापारी अपने को अकेला न समझे प्रदेश से लेकर जिले तक के सभी पदाधिकारियों का पनियरा के व्यापारियों का पूरा सहयोग किया जायेगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कसौटी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री कसौधन,जिला उपाध्यक्ष ईंजिनियर आकाश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।