अपराधिक
ताला तोड़ BC SBI बैंक में बड़ी चोरी
लगातार चोर उचक्कों की कहर से बैंक संचालक सदमे में है, एक नही तीन सालों में तीन बार हुई चोरी, और किसी भी चोरी का खुलासा अभी तक नही हो पाया, पुलीस हर बार असफल हुई है,
बताते चले कि गोरधोवा (पण्डितपुर) में BC संचालक शिवेन्द्र द्विवेदी के बैंक में लगातार तीन बार चोरी हो चुकी है, हर बार डायल 112 पर सूचना दी जाती है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, जिससे चोरो के मनोबल बढ़ गए,,
हद तो इस बार हो गयी जब चोर ताला भी उठा ले गए, और नगद 4000 हजार रुपये भी,
इस तरह के महामारी में व्यसायी वैसे ही परेशान है,