नौतनवा थानाअध्यक्ष रामचंद्र राम के नेतृत्व में नगर में किया गया फ्लैग मार्च

नौतनवा थाना अध्यक्ष रामचंद्र राम के नेतृत्व में रोज के के भांति गांधी चौक से होते हुए जय हिंद चौराहा अटल चौक घंटाघर पुरानी नौतनवा चौराहा हनुमान चौक जयसवाल मोहल्ले के रास्ते अस्पताल चौक होते हुए पुनः वापस गांधी चौक पर आकर समाप्त हुआ पूरे शहर में फ्लैग मार्च के साथ-साथ नवीन सब्जी मंडी स्थल पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया जहा साफ-सफाई और सुरक्षा का भी जायजा लिया साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों को खास निर्देश दिया कि यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और बेफिजूल के लोग या भीड़ ना लगाएं इस पर विशेष ध्यान दिया जाए अगर ऐसा कोई करता पकड़ा गया तो उसके ऊपर दंडात्मक कठोर से कठोर कार्रवाई होगी बेवजह भीड़ भाड़ करने वालों व बिना मास्क व बिना किसी काम के सड़क पर बेफिजूल घूमने वालों का चालान कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई इस मौके पर थानाध्यक्ष राम चन्द्र राम चौकी प्रभारी संजय शाही उप निरीक्षक गौरव यादव वशिष्ठ मिश्रा कांस्टेबल रामनरेश सोनू रवि श्यामसुंदर छोटेलाल अमित महिला कांस्टेबल रूपेश साहू सरोज सिंह अंजनी ओझा निधि द्विवेदी गरिमा सिंह कमलेश कुमारी कल्पना द्विवेदी प्रीति सिंह छाया मौर्य आदि पुलिस के सभी जवान मौजूद रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।