आखिर कब तक ग्रामवासी गंदगी में जीने को रहेंगे मजबूर बडहरा बरईपार

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा गंजन में स्वछ भारत अभियान का खुला पोल, जहां महीनो से नहीं हो रही नाली सफाई, गंदगी और बदबू से ग्रामीण परेशान शिकायत करने पर भी नहीं होती सफाई|बताते चले की श्यामदेउरवां बड़हरा रोड पर शहीद बाबा के मजार के आस पास लगभग 100 से 150 मीटर के क्षेत्र में नालियां कचरे से भरी पड़ी है जिसमें करीब से देखने पर कीड़े भी देखने को मिल सकते है,बदबू का आलम यह है कि सड़क के दोनों तरफ जिन ग्रामवासियो का मकान है वह अपने घर के बाहर नहीं बैठ सकते, गाड़ियों से आये दिन लोगो के ऊपर कीचड़ आना आम बात हो गई है कई बार गाड़ी वाले लोगो को कीचड़ से बचाने के चककर में अपने ही कीचड़ में गिर जाते है| यह गंदगी और बदबू इस कोरोना महामारी में कई बीमारियों को दावत देती दिखाई दे रही है|जबकि पानी के निकास के लिए पक्की नाली बानी हुई है जो जाकर एक तालाब में गिरी है,अगर देखा जाय तो इस जल जमाव और गंदगी का मुख्य कारण कुछ जगहों पर टूटी हुई नालियों कि मरम्मत और सफाई का न होना है | ग्रामवासियो की शिकायत है की बार-बार ग्रामसचिव और प्रधान से शिकायत करने के बाद अगर सफाई कर्मी आ भी जाते है तो मात्र खानापूर्ति कर के थोड़ा बहुत दिखाने के लिए सफाई करते है गंदगी जस की तस बनी रहती है| आखिर कब तक ग्रामवासी इस गंदगी में जीने को मजबूर रहेंगे| जिम्मेदार लोग कब इसकी सुध लेंगे पता नहीं ?
पीस पार्टी के जिला सचिव एसरार खांन ने बताया कि यही हाल रहा तो ग्राम सभा के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे|