निजी अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर अस्पताल संचालक और आशा को नोटिश।

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
निजी अस्पताल में प्रसव कराने को लेकर अस्पताल संचालक और आशा को नोटिश।
महराजगज जिले के विकाश खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा बरईपार में बिना पंजीकरण के संचालित निजी अस्पताल नेचुरल उपचार केन्द्र में प्रसव कराने को लेकर अस्पताल संचालक और आशा कार्यकर्ता को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में कहा गया है कि शिकायत कर्ता से धन उगाही कर निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया है जिसमें शासन के आदेश की अवहेलना मानते हुए तीन कार्य दिवस के भीतर कारण नहीं बताने पर आशा की सेवा समाप्ति की कार्रवाई तथा अस्पताल संचालक को भी तीन दिवस के अंदर पंजीकरण सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। अन्यथा की स्थिति में अस्पताल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने बताया कि अस्पताल संचालक व आशा को नोटिस जारी किया गया है। संतोष जनक जवाब न मिलने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।