देश
एसडीएम के रोकने के बाद भी रात्रि में निर्माण करा रहे प्रधान पुत्र , पनियरा पुलिस ने गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट – इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटिकरा में एसडीएम के रोक के बाद भी रात्रि में निर्माण करा रहे प्रधान पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । चौकी इंचार्ज पनियरा प्रिंस कुमार ने बताया कि निर्माण कराए जाने की सूचना मिलने पर मौके से जवाहिर व रामाज्ञा को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और फिर 151 में दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो से कुल 8 लोगो के खिलाफ 107 , 116 के तहत कार्यवाई की गयी है ।