जंगल में सागौन के लकड़ी को काटकर बोटा बना रहे लकड़ी चोर,, वन कर्मियों को देखते ही लकड़ी छोड़कर भागे।

रिपोर्ट- इब्राहिम अली
दैनिक महराजगंज
16 सितम्बर 2020 पनियरा
महराजगज:- गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा के वन कर्मियों ने बुद्धवार को छापेमारी कर हेमछापर बीट के जंगल में 9 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद किया । वहीं बोटा बना रहे लकड़ी चोर वन कर्मियों को देखकर मौके से फरार हो गए ।
क्षेत्रीय वनाधिकारी बांकी रेंज पनियरा जगदम्बा पाठक ने बताया कि कुछ लकड़ी चोर हेमछापर बीट के जंगल में सागौन के पेड़ को काटकर 9 बोटा बनाकर कहीं बेचने के फिराक में थे । मुखबिर के सूचना पर उक्त स्थान पर छापेमारी कर सागौन की लकड़ी बरामद किया । वहीं लकड़ी तस्कर मौके से भाग निकले जिन्हें पकडने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि लकड़ी चोरों की तलाश जारी है । जल्द ही सभी लकड़ी चोरों को पकडकर जेल भेजें जाएगें ।
इस छापेमारी टीम में रेंजर जगदम्बा पाठक, फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, फारेस्ट गार्ड सिद्धार्थ व ड्राइवर संजय शामिल रहे।