स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है सदर तहसील प्रशासन
सदर तहसील में बना यह शौचालय सभागार के सटे एवं सदर तहसीलदार के ऑफिस के बीच में बनाया शौचालय पूर्ण रूप से इतना गंदा है कि बाहर खड़े लोगों को सांस लेने तक में काफी दिक्कत होती है। काफी लंबे समय से इस शौचालय की ना तो साफ सफाई करवाई गई है और ना ही किसी भी तरह का शौचालय बदबू ना करें कोई दवा भी नहीं डाली गई है। शौचालय के बगल में ही सदर तहसीलदार का कमरा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार शौचालय को साफ करवाने की जिम्मेदारी नहीं ले रहा है दूरदराज से आए हुए लोग जब सभागार के बाहर खड़े होते हैं अपनी समस्याओं को अधिकारियों से बताने के लिए तो उनको शौचालय के गंदे बदबू का सामना करना पड़ता है एवं तमाम तरह की दुर्गंध आती है।
जिम्मेदार नहीं है अपनी जिम्मेदारी को लेकर सतर्क बहुत बड़ी लापरवाही की जा रही है। अंदर शौचालय में जाने के बाद देखा गया कि शौचालय पूर्ण रूप से इतना गंदा है ना ही अंदर पानी आता है और ना ही शौचालय की साफ सफाई की जाती है वहां की दीवारें भी टूट कर गिर रही हैं जिससे कि खतरे की आशंका बनी हुई है बिजली के तार एवं बोर्ड भी ऐसे खुले हुए हैं कि मौके से अगर उसका मरम्मत नहीं करवाया गया तो किसी बड़े खतरे का भी कारण बन सकता है।