स्वास्थ्य
गुड हेल्थ कैप्सूल हुआ बैन, मिला मेडिकल स्टोर पर तो होंगी बड़ी कानूनी कार्यवाही…

महराजगंज 02 जुलाई 2022 , क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा0 बृजेश कुमार नायक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि गुड हेल्थ कैपसूल एक अधोमानक औषधि है। उन्होंने सभी आयुर्वेदिक औषधि केंद्रों/ दुकानदारों से अपील किया है कि उक्त गुड हेल्थ कैपसूल की बिक्री को तत्काल प्रभाव से बन्द कर दिया जाय। उन्होंने कहा है कि जाचोंपरान्त उक्त दवा की बिक्री पाये जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।