देश
एंटी रोमियो टीम द्वारा दी गई 2 मनचलों शोहदों को कड़ी चेतावनी और हिदायत देखकर छोड़ा गया

एंटी रोमियो टीम प्रभारी महिला थाना रंजना ओझा, आरक्षी राजन भानु प्रताप ,महिला आरक्षी लक्ष्मी मिश्रा व महिला आरक्षी कुमारी साधना द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर सरोजनी नगर,इंन्द्रानगर,शाश्त्री नगर,सिविल लाइंस, बिश्मिल नगर ,को०दुर्गा मंन्दिर गली,नगर तिराहा, व कस्बा महराजगंज मे 44 लोगों को चेक किया गया जहां 02 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियो को गंभीर चेतावनी देखकर आगे से फिर इस तरह से मिलने पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कह छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई की बिना किसी कारण के बाजारों चौराहों के आसपास दुबारा घूमते हुए पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।