कैरी बैग का वितरण भाजपा नेता प्रमोद जायसवाल ने किया

दैनिक महराजगंज न्यूज़
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहें सेवा सप्ताह के दौरान वन टाइम यूज़ पॉलीथिन मुक्क्त भारत अभियान के कार्यक्रम प्रमुख के रूप में लोगो को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों को समझाते हुए कपड़े से निर्मित कैरी बैग का वितरण भाजपा नेता प्रमोद जायसवाल ने किया।
वन टाइम प्लास्टिक यूज़ मुक्क्त भारत कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रमुख प्रमोद जायसवाल ने लोगो को जागरूकता करते हुए बताया कि प्लास्टिक से पर्यावरण और जीवो को भारी नुकसान हो रही है।प्लास्टिक जमीन में इकट्ठा होने पर खेतो की उर्वरकता को नष्ट करती है और प्लास्टिक के विषैले तत्व पर्यावरण के सहयोगी जीवो को नष्ट कर रहे है।जमीन में गड़ा प्लास्टिक कई सालों तक जमीनों में पड़ा रहता है और ढेर के रूप में इकठा हो कर जल,जमीन को दूषित कर नुकसान पहुंचाने का काम करता है ।लोगो से प्लास्टिक का यूज़ न करने की अपील की।