मूसाहर महिलाओं के द्वारा अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर गांव के प्राथमिक विद्यालय में किया आमरण अनशन

वेदप्रकाश दुबे
खड्डा/कुशीनगर के तहसील क्षेत्र खड्डाअन्तर्गत ग्रामसभा भेडीजंगल के पश्चिम टोला मुसहर बस्ती कि निवासिनी एक मुसहर महिला अपनी 06 सूत्री मांगों को लेकर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर के बाद आमरण अनशन पर बैठी है तथा राजस्व विभाग सहित पुलिस के लोग अनशन पर बैठी महिला को मनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं बताते चलें कि खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा भेडीजंगल निवासिनी मुसहर महिला अनीता देवी पत्नी चोकट ऊर्फ विजय कुमार के द्वारा 22 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को दोपहर बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय पर अनशन पर बैठी है महिला ने अपने मांग पत्र में बताया है कि मुसहरों को पूर्व उपजिलाधिकारी खड्डा तथा निरवर्तमान विधायक खड्डा के मौजूदगी में मौखिक रूप से आवासीय पट्टा दिया गया जिस पर हम लोग अपना आशियाना बना कर रहते हैं लेकिन अभी तक पट्टा आवंटन नहीं हुआ इसके साथ ही गांव के बंजर, सीलिंग और सरकारी जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा है उसे गरीबों में आवंटन करने सहित सरकारी योजना जैसे आवास पेंशन शौचालय मुसहर परिवार को देने की मांग की है तथा हल्का लेखपाल सहित खड्डा थाने की पुलिस महिला अनशन कारी को मनाने के प्रयास में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक अभी उक्त महिला का अनशन जारी है।