बर्थडे पार्टी पड़ा महंगा हुआ तत्काल स्थानांतरण थानाध्यक्ष बिशुनपुरा व पुलिस कर्मियों का तबादला

वेद प्रकाश दुबे
कुशीनगर- के थाना बिशनपुरा में के अंदर आज भी बर्थडे पार्टी में फोटो सेशन के दौरान थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के साथ बर्थडे बॉय के साथ साथ एक और युवक का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है विशाल रौनियार नाम की जिओ की बारे में बताया जा रहा है कि इसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं और अभी कुछ दिन कुछ ही दिन पहले गुंडा 1 कीवी कार्रवाई हो चुकी है ऐसे में लोगों के साथ थाने के अंदर फोटो सेशन करवा कर मुकामी थानाध्यक्ष और मुकामी पुलिस कर्मी आम लोगों को क्या संदेश देना चाहते है पूछता है जिला की क्या अब अपराधी थाने मे अधिकारियों के साथ ऐसे जन्मदिन मनाएंगे तो आम गरीब व्यापारी दुकानदार और समाजसेवी इनका क्या होगा इस मामले के संज्ञान में आते ही इसके तत्काल बाद जनपद कुशीनगर की पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण पुलिस लाइन कुशीनगर में करा दिए।