उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी
ग्राम जमुका में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन किया गया l

ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ
लखीमपुर खीरी आपको बताते चलें कि आज दिनांक 2/8/ 2022 को ग्राम जमूका में बरसो से चली आ रही परंपरा को नाग पंचमी को त्योहार के रुप में मनाते आए हैं जिसमें नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है और साथ ही मैं सर्फ कटे हुए बद की झार भी की जाती है जिसमें बड़ी दूर दराज से मरीज आते हैं इस दौरान रामकिशन, यूनुस शाह, महाजन, डॉक्टर रियासत, आदेश कुमार गौतम जिला अध्यक्ष पी जे पी, रक्षपाल, अमित कुमार, राम अवतार, रमन, राजू शाह, नूर मोहम्मद, अनामिका राज, युवा भाजपा नेता राम मोहन मिश्रा, रामबाबू, अनमोल, मोतीलाल, मुनेश्वर गौतम, बांकेलाल, आदि लोग मौजूद रहे l