महराजगंज
गौनारिया बाबू पुल के समीप हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस, छानबीन में जुटी. ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सभा गौनरिया बाबू व बरवा विद्यापति के बीच बड़ी नहर में एक युवक बबलू यादव पुत्र चुन्नी यादव द्वारा किसी अज्ञात युवक को नहर में डूबा कर मार रहा था उसी नहर में नहा रहे कुछ लड़कों द्वारा देखा गया और लडको द्वारा हल्ला किया गया जिसके बाद नजदीकी ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया लेकिन लडको द्वारा डूबा रहे लड़के की खोज बीन की गई परंतु नही मिला पुलिस उपरोक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।