श्रावण मास में कावरियो के लिए किया गया उचित व्यवस्था

महराजगंज /सिसवा बाजार
महराजगंज जनपद के सिसवा में पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार के दिन त्रिवेणी नेपाल राष्ट्र से जल लेकर बहोरुवा बाबा सिसवा पर जल चढ़ाने के लिए आने वाले कांवड़ियों के सिसवा में रहने व भोजन आदि आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है ।आज एसडीएम निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे , प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय चौकी प्रभारी एसआई नीरज राय ने संपूर्ण कावड़िया मार्ग का भ्रमण किया ।क्षैत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि इस वर्ष बारिश का मौसम होने के कारण कांवरियों को ठहरने के लिए राम जानकी मंदिर उसके सामने प्राइमरी स्कूल स्टेट तिराहा के पास प्राइमरी स्कूल संस्कृत विद्यालय व प्रमोद जायसवाल के घर के पास व्यवस्था की गई है जहां रात में उनको स्वादिष्ट भोजन कराया जाएगा तथा कमरों में रुकाया जाएगा पूर्व में स्टेट तिराहा पर बनी जर्जर दुकानों की छत पर कांवरिया थे जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है अतः इस वर्ष कांवरियों को रोकने के लिए सिसवा के प्राइमरी स्कूल व संस्कृत विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है