सफाई कर्मी के मर्जी के अनुसार हो रहा ग्राम सभा का सफाई

मिठौरा ब्लाक के पिपरिया गुरु गोविंद राय मैं सफाई कर्मी की मन मुताबिक काम हो रहा है प्रधान एवं ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी एक एक हफ्ता गांव में दिखाई नहीं देते हैं और ना ही साफ सफाई करते हैं गांव की नालियां कूड़ा और कचरे से भरी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ जहां नालियां साफ की गई हैं एक एक महीने से नालियों से निकाला गया कचरा नालियों के बगल में दिखाई दे रहे हैं उसको नहीं फेका गया है जिसके कारण बीमारी फैलने की आशंका है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय कि सफाई भी सफाई कर्मी के द्वारा प्रतिदिन नहीं किया जा रहा है जो आप विद्यालय के अध्यापक के द्वारा बताए गए वीडियो फुटेज में सुन सकते है और विद्यालय के सामने जिस रास्ते बच्चे आते जाते हैं उन नाली की स्थिति भी वीडियो में देख सकते हैं ऐसे ना कार्य करने वाले सफाई कर्मी के खिलाफ अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाया जाएगा की ऐसे सफाई कर्मी ग्राम सभा में ठीक तरीके से कार्य करें