क्रासर- जी हां ,ग्राम सभा ठूठीबारी में बरसात होते ही नाली निर्माण और सफाई की कलई खुलती नजर आ रही है।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
कोतवाली क्षेत्र के ठूठीबारी ग्राम सभा मे बरसात होते ही पूरे कस्बे में पानी ही पानी नजर आया। बृहस्पतिवार को देर शाम तक बारिश धमने का नाम नही ले रही थी। लेकिन बात करें ग्राम पंचायत ठूठीबारी की तो चौदह हज़ार आबादी वाली भारी जनसँख्या वाली ग्राम सभा मे करोड़ों रुपए शासन से आवंटित होती है। लेकिन कागज के पँन्नो तक ही कार्य सीमित हो जाती है। जमीनी हकीकत पर नही उतर पाती है। सूत्रों की माने तो प्रधान की मिलीभगत और सेक्रेटरी की घपलेबाजी का देन हैं कि योजना जमीनी स्तर पर नही आ पा रही है। मुख्य कस्बा की बात करें तो वहाँ भी लोगों के दुकानों में पानी घुसा नजर आया। ग्राम सभा के सदस्य धर्मेन्द्र जायसवाल का कहना है कि हमारे दुकान में नाली का पानी घुस गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश रौनियार ने बताया कि नालियों के न सफाई होने के कारण घरों व दुकानों में पानी घुस गया है हमारे करखाना में भी पानी से डूब गया है ।बरसात की पानी के बहाव नही होने पर घरों में भी अंदर तक पानी पहुँच गया है। इस दौरान तमाम ग्रामीण आक्रोशित नजर आए।
इस सबंन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी अनिल यादव का कहना है कि शिकायत मिली है जाँच कराई जाएगी। कार्यवाही घपलेबाजों पर होगी।