कोल्हुई थाना क्षेत्र में तस्करो की चांदी चादी सो रही कोल्हुई पुलिस जाग रहे तस्कर पुलिस नींद में व्यस्त तस्कर तस्करी में मस्त

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र तस्करो के लिए सेफ ज़ोन बना हुआ है ,तस्कर रातों रात लाखो रुपयों का कनाडियन मटर, पाकिस्तानी छुहारा बेखौफ होकर एक जिले से दूसरे जिले तक पहुंचा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस का तस्करो पर शिकंजा नाममात्र का है , सिर्फ पब्लिक में दिखावे के लिए कुछ तस्करो को पकड़ कर वाहवाही लूटी जा रही है जबकि बड़े तस्कर रात के समय बेखौफ होकर छोटी बड़ी गाड़ियों से पुलिसिया नेटवर्क की आड़ में रात भर कनाडियन मटर और पाकिस्तानी छुहारा की ढुलाई करते है। मजे की बात यह हैकि रात में पुलिस तो जागती है पर इन तस्करो के लिए पुलिस सो जाती है तस्करो का नेटवर्क इतना मजबूत है कि रात में गाड़ियों को निकलने से पहले अपना लाइन क्लियर का नेटवर्क मिला
लेते है फिर रात भर शुरू होता है मटर और छुहारा ढोने का सिलसिला जो कि भोर तक जारी रहता है। इन तस्करो पर कोल्हुई पुलिस कोई लगाम नहीं लगा पा रही है क्यू कि इन्हे उसका हर्जाना समय से तस्कर पहुंचा देते है ,जो तस्कर ज्यादा चालाकी दिखाते है उन्हें पकड़कर पुलिस मीडिया वह विभाग में वाहवाही लुटती है जबकि असली तस्कर तो रात के समय लाखो का वारा न्यारा बेखौफ होकर कर रहे है जिनके उपर पुलिस का कोई लगाम और खौफ नहीं है। बताते चले सबसे बड़ी बात ये तस्कर इतने मनबढ़ किस्म के है कि अगर किसी आम लोगों ने इन्हे रोकने की कोशिश की तो ये हमला करने से भी नहीं चूकेंगे ,ऐसे में लोग इनसे दूरी बनाकर ही रहना उचित समझते है। जानकारी के लिए बता दे हर दिन सरकारी राजस्व को लाखो का नुकसान पहुंचा रहे इन तस्करो पर फिलहाल पुलिस का कोई रोकथाम होता दिखाई नहीं दे रहा इनके काम के बीच में चाहे ग्रामीण हो चाहे अन्य कोई भी हो जो इनके काम के बीच में किसी से कुछ कहता है उसे फंसा देने मारने पीटने की धमकी मिलती है कई जगहों पर इन तस्करों ने कुछ ऐसा मारपीट या कुछ ऐसा काम कर दिया है जिससे लोगों में इनका खौफ भी बना रहता है इसलिए लोग सच्चाई देखते हुए बोलने से डरते हैं यहां वही कहावत है जिसकी लाठी उसकी भैंस यह कहावत अब यहा सत्य होते नजर आ रही है।
नौतनवा से तहसील प्रभारी बेद प्रकाश दुबे की खास रिपोर्ट