इस घटना का जिम्मेदार कौन
नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेहरा गांव निवासी रमेश यादव, सुबाष वरूण, अर्जुन चौहान,लाला जी, कुन्दन, सुबाष चौहान व महुआरी निवासी मणिधर का भी खपरैल का मकान शुक्रवार की रात में जमीदोश हो गई जिससे उनका कॉफी रोज मर्रा के माल का नुकसान हुआ है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मुडेहरा थाना नौतनवा की 2 दिन से हो रही भरी बारिश की वजह से इन सभी का खपरैल का मकान ढह गया।घर का आधा से ज़्यादा हिस्सा ढह गया है । लोग वहां बाल बाल बचे गरिमा इतनी है कि किसी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ वहाँ पर मौजूद कुछ सामान का नुकसान हुआ है, जिसमें एक नल जो की टूट गया है, एक तख़्त और दो चारपाई टूटने की खबर है
आज दोपहर बाद बारिश रुकने पर ये सब लोग विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने पूरा आश्वासन दिया की शासन प्रशासन से पूरी मदद दिलाई जायेगी अगर इन जरूरतमंदों को प्रधानमंत्रीआवास मिला होता तो यह दिन ही नहीं आता और वह जो रहा प्रधान मंत्री आवास वह खास लोगों को मिलेगा भले ही अनके पास पक्का 1/2/3 घर हो कोई बात नहीं वही आप जिले के कई गांव में अपनी आंखों से देख सकते हैं कि लोग आज भी झोपड़ी और खपरैल में जिंदगी काटने को मजबूर है यह कुछ भरस्ट अधिकारियों की यह देन है। जरूरतमंदों को मिलता नहीं जिनके पास है उनको दो-दो तीन-तीन मिल जाता है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है अगर अब से भी चिंता नहीं किया तो आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी और गरीबों की जान जाती रहेंगी
नौतनवा से तहसील प्रभारी बेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट