देश
जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास बनवाने का किया मांग
जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री आवास बनवाने का किया मांग
भिटौली,महराजगंज
विकास खंड घुघुली अन्तर्गत ग्रामसभा गंगराई निवासी अनिरुद्ध प्रसाद पुत्र रमेशर का खपरैल का आवासीय मकान था जो कि जर्जर हालत मे था जो बीते दिनों भारी बारिश के कारण आधी रात के समय भर भरा कर गिर गया जबकि उस मकान मे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। संयोग अच्छा था कि कोई हताहत नही हुआ है। लेकिन घर मे रखा खाद्यान्न पुरी तरह नष्ट हो गया है। परिवार पूरी तरह से बेघर हो गया है लोग दूसरे के घर मे शरण लिए हुए हैं। अनिरुध्द प्रसाद ने इसकी लिखित सूचना देकर जिलाधिकारी महोदय से अबिलम्व प्रधानमंत्री आवास बनवाने की मांग किया है।
अमजद अली -भिटौली।