तहसीलदार नौतनवा ने किया बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण पीड़ितों के हर सम्भव मदद का दिया अस्वासन

समरधीरा-महराजगंज
नेपाल राष्ट्र के पहाड़ी इलाकों पर हुए जबरदस्त बरसात से पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से बहने वाली रोहिन नदी के मझार क्षेत्र ख़ालिकगढ़ सोनराडीह मठिया इदु करमटीकर करीमदादपुर आराजी सुबाइन नवाबी घाट दनदनाहवा मछरियाहवा गौहरपुर रानीपुर अमहवा सहित आदि गाँव चारो तरफ से पानी से घिरा हुआ है।बीसउवा तेनुअहीया गांव में पानी भर आया है।प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों का हर सम्भव मदद मुहैया कराई जा रही है।कहीं किसी भी बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रशासन पुरी तरफ कमर कसे हुए है। नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर पल पल की खबर रखते हुए नजर बनाए हुए है।इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने पहले ट्रैक्टर के माध्यम से सड़क पर भरे हुए बाढ़ के पानी को पार किया। फिर मोटरसाइकिल से पूरे मझार क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिसमें गौहरपुर, रानीपुर, दनदानाहवा, मछरियाहवा, रजापुर, करीमदादपुर, कुड़ियाहवा, बंधा होते हुए। उस जगह पहुँचे जहाँ नौडिहवा के ग्रामीणों ने अपने डेरा डाल है, जिसमे बूढ़े, युवा वर्ग के लड़के, बच्चे, महिलाएं भी हैं। साथ ही पालतू जानवर भी है। ऐसे खुद क्या खाएं और जानवरों को क्या खिलाए बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। मझारवासी का कहना है कि सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने उभर कर आ रही है। समय रहते बांधो की मरम्मत ना करना, रैन कट होल में मिट्टी ना डालना, इन सब कमियों को सरकार भी नजरअंदाज कर रही है। आप को बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के दर्शन अभी तक बाढ़ क्षेत्र में देखने को नहीं मिला कौन बीमार है कौन चोटिल है इसकी खोज खबर लेने से स्वास्थ्य विभाग कोसों दूर है इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या चूक कहें। मौके पर उपस्थित अधिकारीगण पुरंदरपुर एसओ शाह मोहम्मद, राजस्व विभाग की टीम, सफाई कर्मी, रोजगार सेवक, सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।