
ठूठीबारी महराजगंज :- ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद विद्यालय में गांधी जी की 151वी जयंती मनाया गया । जिसमे मां सरस्वती के दिप परज्योलित के पश्चात झंडारोहण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। जिसमे विद्यालय के अध्यापक व स्काउट्स गाइड्स के छात्रों द्वारा साफ सफाई कर बृक्षारोपड का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी व संस्थापक नन्द प्रसाद चौधरी आभार प्रकट करते हुए बताया कि गांधी जयंती पर हम सभी को स्वच्छता की ओर जागरूक करनी होगी । जिस तरह हम सभी के लिए पानी ,भोजन ,ऑक्सीजन की आवश्यकता है उसी तरह हम सभी को स्वच्छता को बनाए रखना जरूरी है। वही स्कॉट्स गाइड्स के छात्रों द्वारा भी स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता की ओर जोर दिया गया । इस दौरान स्वामी विवेकानंद के प्रधानाचार्य मोहन चोधरी , संस्थापक नन्द प्रसाद चौधरी, स्कॉट्स गाइड्स के छात्र सुनील चोधरी , शेराज आलम , करन मद्धेशिया, बाल गोविंद चौधरी, आदित्य सिंह, विनय प्रजापति ,एस. के चौधरी , स्कॉट्स गाइड्स के छात्र व अध्यापक मौजूद रहे ।