देश
पकड़ी विशुनपुर चौराहे पर कैंडल जलाकर मनीषा को दी श्रद्धांजलि लोगो मे दिखा आक्रोश

भिटौली (महराजगंज) उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षिय युवती मनीषा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में लोगों में आक्रोश दिखा। घुघली ब्लॉक के पकड़ी विशुनपुर चौराहे पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। औऱ कई संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल कर युवती के दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की। इस दौरान विष्णु गुप्ता,राशिद अली,सुनील कुमार ,पंकज पांडेय,हरिश्चन्द्र चौहान ,आबिद अली,नूरालम खान सौरभ गुप्ता, पिंटू पांडेय,इरशाद अंसारी, अनीश सिद्दीकी ,जाहिद खान,साहिद अली रिंटू गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे |