अन्य खबर
प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था कि युवाओं ने निंदा कर दोषी को फांसी की सजा देने की मांग ।

पनियरा ब्लाक :मौलागंज -उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षिय युवती मनीषा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में लोगों में आक्रोश दिखा। पनियरा ब्लॉक के मौलागंज चौराहे पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। औऱ युवाओ ने निकला कैंडल मार्च और युवाओं का माँग यह है कि युवती के दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की। इस दौरान अशजद ,टूटू भाई ,अखिलेश,आकाश,रिंकु आशुतोश आदि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्ट – इब्राहिम अली दैनिक महराजगंज