बेटियां हैं घर की शान शिक्षा स्वास्थ्य का रखें ध्यान केक काटकर मनाया गया बालिका दिवस
भिटौली महराजगंज |विकास खंड घुघली के ग्राम सभा पकड़ी बिसुनपुर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में केक काटकर बच्चियों का जन्म दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर बालिकाओं के माताओं को घुघली स्वास्थ्य टीम एवं विभिन्न समाज सेवी संस्था तथा समाज कल्याण महराजगंज द्वारा स्वास्थ्य किट तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में बीसीपीएम महेंद्र पटेल ने बच्चियों के स्वास्थ टीकाकरण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद
जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद त्रिपाठी एवं समन्वयक रत्ना तिवारी, प्रियंका तिवारी, समाज कल्याण से संध्या देवी सृष्टि सेवा संस्थान से प्रदीप पांडेय बारी बारी बच्चियों एवं किशोरियों के स्वास्थ्य भरण पोषण एवं बच्चियों के महत्व एवं योगदान के बारे में जानकारी दी।
दैनिक महराजगंज संवाददाता अमजद अली