

महाराजगंज:-महराजगंज जिले के अंतरगत ग्राम सभा करमहा टोला मंगलपुर मे एक किसान दिनेश सहानी अपने गाँव के बगल मे ही सुबह 10 बजे अपने खेत मे खाद डालने गया था ।उसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ही उपर गिर गयी।।जो पूरी तरह जल गया उसके साथ उसी गाँव के विकाऊ शर्मा भी था जो जलते हुये युवक को बुझाते समय घायल हो गया।सुत्रो के द्रारा बताया जा रहा है कि वहा अगल बगल तमाम लोग रोपाई कर रहे थे।सूचना मिलने पर घर के लोग मौके पर पहुँच कर निजी साधन से जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टरो ने चेक अप के दौरान दिनेश को मृत घोषित कर दिया। जहा गाँव के लोगो के द्रारा पहुँच कर भीड का जमावडा लगा दिया। उसके बाद घर वालो ने मृतक दिनेश को घर लाये और अपने ग्राम सभा के प्रधान को सूचना दिये जो प्रधान पति रामचद्रं ने मौके पर पहुँच कर और अपने साथ लेखपाल और नायब तहसीलदार को लेकर पहुँच गये।और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी|