नो एंट्रीमे के रास्ते जाकर ट्रकों ने लगाया लंबा जाम इमरजेंसी में जा रही फसी दो एंबुलेंस बजता रहा सायरनरोडवेज की बसें व सैकड़ों गाड़ी आम लोग परेशान

ट्रकों की लंबी जाम से लगा रहा घंटों जाम फंसी रही दो एंबुलेंस से जोकि एक डिलीवरी केस लेकर जा रही थी तो दूसरी एक्सीडेंटल केस उठाने जा रही थी बेचारी ड्राइवर सायरन बजा बजा के परेशान थे बातचीत में उन्होंने कहा कि कि हम क्या कर सकते हैं आप आगे देख ही रहे हैं घंटों बाद किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से व कहीं से आ रहे पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भी जाम देखकर गाड़ी से उतर कर आए और उनके सहयोगियों के साथ काफी मदद कर जाम को खुलवाया तब तक कोबरा टीम भी आ गई तब जाकर जाम खुला और वो एंबुलेंस और सारे लोग वहां से निकल पाए आखिर यह ट्रक के नो एंट्री में कैसे चली जाती है जबकि उन ट्रकों को निकलने के लिए छपरा बाईपास के रास्ते एक लेनी छोड़ दिया गया है जिस पर वह खड़ी हो सके लाइन लगा सके फिर भी यह ट्रक के नौतनवा शहर को पार करते हुए नो एंट्री पार करते हुए यह कैसे पहुंच जाती है खंनुआ चौराहे से आगे कुन्सेरवा बाईपास तक कैसे यह लाइन लगाकर दिनभर खड़ी रहती है और लाइन खुलते ही पीछे जो लाइन में दिनभर लगी रही रहती है गाड़ी और पीछे ही रह जाती है और यह उनसे पहले चली जाती है इसी लाइन के काटने के खेल में आए दिन कोई न कोई घटनाएं हो रही है फिर भी यह लाइन काटने का खेल बंद नहीं हो रहा है जिम्मेदार मौन
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट