एसएसबी भगवानपुर ने रेहराना के से पकड़ा 45 बोरी कनाडिया मटर एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी भगवानपुर ने तस्करी करके नेपाल के रेहरा नाका से लाया जा रहा है 45बोरी का कनाडिया मटर दो साइकिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है अन्य तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सरहद करीब होने के वजह से नेपाल भाग गए लेकिन जवानों ने दौड़ाकर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जो निपनिया का मनोहर नामक तस्कर है एसएसबी में पकड़े हुए माल साइकिल तस्कर को अग्रिम कार्रवाई हेतु नौतनवा कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया इस दौरान एसएसबी के कंपनी कमांडर सामू सरदार रामनिवास गोदारा संजय चौधरी महेंद्र यादव सूरज दास सहित आदि जवान मौजूद रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
[10/17, 21:30] Ved Prakash Dubey Dm News: भगवानपुर एसएसबी टीम ने तीन गट्ठर कपड़ा सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार
भगवानपुर एसएसबी टीम ने कल गश्त के दौरान रात के अंधेरे में खेतों के रास्ते बोरे में छिपाकर ले जा रहे 3 गट्ठर कपड़ा को एसएसबी टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया कर लिया साथ ही एक तस्कर रामानंद शर्मा को गिरफ्तार भी कर लिया जिसके कब्जे से बोरे में छुपा कर ले जाया जा रहा तीन गट्ठर कपड़ा बरामद कर लिया बरामद माल को सीज करते हुएको अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।