देश
बिजली की करंट लगने से बंदर की मौत

दैनिक महराजगंज न्यूज़ झुलनिपुर से शैलेश यादव की रिपोर्ट*
निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बहुआर बाजार के मेन तिराहे पर कुछ बंदर आपस में उछल कूद कर रहे थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार के चपेट में आने आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बहुआर के दुकानदारों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंदर को अपनी कस्टडी में ले लिया और मरे हुए बंदर को लेकर निचलौल रेंज चले गए। वन दरोगा रामफेर ने बताया कि बंदर का पोस्टमार्टम करा कर निचलौल रेंज में ही दफन कर दिया गया। वन विभाग की टीम में वन दरोगा रामफेर, विजय सिंह, ध्रुप, दीनानाथ, आदि मौजूद रहे।