महराजगंज
दबंगों ने रोका रास्ता बाहर निकलना हुआ मुश्किल।


महाराजगंज:- जनपद के पुरंदरपुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा खालीक गढ़ ग्राम सभा के अनिल पुत्र राम विलास ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम के लोग गुरुचरण ,नंदलाल,छोटई, सहित तमाम, ग्राम वासी रंजिसवस मेरा रास्ता अवरूध कर दिया गया जिसेसे घर से निकलने में विवस है। जब भी घर से निकले की बात कहते तो दबंगो जांन से मारने पर की धमकी देने व आमला हो जाते
है ।और निससे सहम कर घर से दूर रहने को है मजबूर है। अस्थानिय थानां में शिकायत के बाद भी नही ली जा रही सुधि वही न्याय न मिलने से जिला सहित उच्चन्यायालय के पास न्याय की गुहार लगाई जिसकी भनक लगते ही दंबंगो अपनी प्रकिरिया तेज कर बार बार जान से मारने की मिल रही धमकिया वही अस्थानिय प्रसासन शिकायत के बाद भी चैन की बंशी बजाने में लगे है।