महाराजगंज जिले में स्थित नौतनव नगर पालिका में स्थित माता बनैलिया देवी का भव्य मंदिर है मां के यहां मांगी हुई मुरादे कभी खाली नहीं होती माता सबकी मुरादें पूरी करती हैं यहां लोग बताते हैं कि चारों तरफ जंगल ही जंगल था और वहां एक छोटी सी माता की पिंडी थी और एक बुजुर्ग पुजारी हुआ करते थे धीरे-धीरे सारे जंगल कट गए और चारों तरफ बस्ती ही बस्ती हो गई लोगों ने माता से अपनी मुरादे अपनी मनौती मांगी और माता बन देवी ने सबकी इच्छा पूरी करती गई आज आलम यह है कि यहां सीमावर्ती क्षेत्र होते हुए भी इंडिया नेपाल के गांव के लोग हमेशा आपको मिलेंगे इतनी कृपा है मां की लोगों का भारी हुजूम जुड़ता है जिनकी जिनकी इच्छाएं पूरी हो जाती है वह माता के मंदिर आकरकोई मंदिर बनवाता है तो कोई धर्मशाला तो कोई मंदिर के लिए भूमि क्रय करता करता है तो कोई उस पर निर्माण और खुदी हलवा पूरी का प्रसाद बनाता है और माता को भोग लगाता है माता की जितनी ही तारीफ लिखी जाए और कहीं जाए उतनी ही कम है दशहरा के मद्देनजर तो वहां सुरक्षा के इतने कड़े इंतजाम है कि जिले से पीएससी बुलाई गई है जिनकी ड्यूटी 6:00 से 8:00 तक बने लिया मंदिर व 4:00 बजे से 8:00 बजे तक गांधी चौक शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगा दी गई है ताकि वहां किसी को कोई असुविधा ना हो सके साथ ही थाने के कांस्टेबल अधिकारीगण व महिला कांस्टेबल सब लोग मौजूद रहेंगे माता की कृपा से आज यहां भी बहुत विकास हो गया है जैसे आज तो वहां कई भव्य मंदिर बन गए हैं जहां संकट मोचन हनुमान जी महादेव शनिदेव राधे कृष्णा मां संतोषी एवं भव्य हवन कुंड धर्मशाला वहां से तमाम लोगों की व्यक्तिगत फंक्शन शादी विवाह आदि सब होते हैं वहां तमाम बड़ी-बड़ी हथिया बन गई है माता की कृपा से कोई उनके दरबार से खाली हाथ नहीं लौटता मां सबकी मुरादें पूरी करती है यही माता की कृपा और विश्वास है कि है कि लोगों में कोरोनावायरस का भय नहीं दिख रहा है अष्टमी के दिन माता की आरती और भोग के बाद छप्पन भोग प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा और नवमी को विशाल भंडारा है जिसमें फलहार व अन्य प्रसाद की व्यवस्था की गई है नवमी में हवन व कन्या पूजन होगा यह जानकारी मां बनैलिया मंदिर के मैनेजर श्री ऋषि राम थापा जी के द्वारा प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने बताया कि 24 तारीख को भजन संध्या का प्रोग्राम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक किया जाएगा इस अवसर पर पुलिस विभाग की तरफ से कांस्टेबल दिलीप कुमार खरवार और महिला कांस्टेबल कमलेश कुमारी दर्शक/बाबा जितेंद्र पांडे पंडित सूर्यनारायण शास्त्री पंडित विनोद शास्त्री आशीष खनाल विकास जायसवाल तुलसीराम यादव सेवक एव भक्त नेहा निशा प्रियांशु राजेश मीना देवी रंभा देवी कविता सिंह नेहा दुबे जिया सिंह सुनील त्रिपाठी अमित सहित तमाम श्रद्धालु भक्त गण मौजूद रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की नवरात्रि पर खास रिपोर्ट