गंदे पानी की निकासी न होने से बीमारियों को दावत दे रहा जिम्मेदार मौन
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत समरधीर टोला पड़रहवा में सीजन की बारिश ने गांवों में हुए विकास की पोल खोल कर रख दी है। गांवो में बने रास्तों पर ग्रामीणों को पैदल चलना भी दूभर हो गया है। घर से निकलने के बाद इन रास्तों पर चल कर लोग फिसल कर गिरने को मजबूर हो रहे है।
लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा टोला पड़रहवा को जाने वाले रास्तों पर लोग पैदल चलने को तरस रहे है। ग्रामीणों को बरसात के दिनो में कीचड़ युक्त रास्ते ने आना-जाना मुश्किल कर दिया है। हल्की बारिस ने गांव में बने रास्ते की पोल खोलकर रख दी है। यह मार्ग गाँव मे प्रवेश करने का मुख्य सड़क है। नाम न देने की शर्त पर ग्रामीणों की मांग पर इस रास्ते पर विकास विभाग मात्र मिट्टी डलवाने तक ही अपनी कार्ययोजना को विराम लगा देती है। यह रास्ता लोगो के चलने में मुसीबत बनी हुई है। ग्रामीणों में रामजस, जितेंद्र, भोला, झब्बू, रामखेलावन, नेबुलाल, श्री राम, समीउल्लाह, इसरार, गोली, प्रसाद आदि लोगो ने जलजकी समस्या से निजात पाने की अपील किया।