देश
फरेंदा रोड पर कार पलटने से किशन जायसवाल की मौत, एक कि हालत गंभीर

- दोस्तों के साथ कार से फरेंदा में दावत खाने जा रहे थे किशन
-घटना से पिपरादेउरवा में मातम का माहौल
महराजगंज :सदर कोतवाली के अन्तर्गत शुक्रवार की रात में राष्ट्रीय राजमार्ग 730 फरेंदा रोड पर आईटीएम पुलिस चौकी के समीप कार पलटने से किशन की मौत हो गई है। इस दुर्घटना से नगर पालिका से लेकर पिपरदेउरवा में हर तरफ शोक की लहर है। क्योंकि सौम्य स्वभाव व खुशदिल व्यक्तित्व के धनी किशन जायसवाल हर जगह लोकप्रिय थे। अब वह हम लोगों के बीच नहीं रहे, लेकिन यह ऐसी घटना है जिसे सहसा लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। परिजन बदहवास हैं। मित्र व सह कर्मियों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।
रिपोर्ट :मनीष कुमार यादव