प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर लव जिहादियों को फांसी की सजा की मांग

राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष ने दिया जिला अधिकारी को ज्ञापन महराजगंज जिला राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को देश मे बढ़ते लव जिहाद को लेकर मोनू प्रजापति ने जिलाअधिकारी महराजगंज को लिखित ज्ञापन दिये और कहे कि अगर इसी तरह से देश में लव जिहात का मामला बढ़ता गया तो देश की अखंडता और प्रभुता पर बहुत गहरा प्रभाव पडे़गा जिससे आने वाले समय में देश की बेटियाँ महफूज नही रह जायेगी इन जेहादियो के प्रपंची जाल में आये दिनों में फसती जा रही है जो गोलियो के शिकार हो रही है जिससे समाज और अखंडता के लिऐ विधवंशकारी साबित होगा और सम्पूर्ण हिन्दू समाज को इन गजवाऐ हिन्द के समूह पर एक जन अन्दोलन की तरफ खडा़ होना पडे़गा और ऐ कदम गृह युद्ध के राह में झोक सकता है हाल ही में बल्लम गढ़ मे सोहना में निकता हत्याकाण्ड में देश को झकझोर के रख दिया है जिससे महराजगंज के राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष ने जताया रोश।
और साथ मे महोदय से 4 सूत्रीय मांग है कि –
१- फ़ास्ट ट्रैक केस चलाएं, बल्लभगढ़ की बेटी के हत्यारों को २ माह के भीतर फांसी की सजा दी जाए।
२-भारत सरकार लव जिहाद के लिए फांसी का कानून बनाएं व लागू करें।
३-लव जिहादियों को तुरंत गैर जमानती गिरफ्तारी हर राज्य में हो।
४-लव जिहादियों की चीजों का बाय कार करें ताकि देश में हो रही बहन, बेटियों के ऊपर अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सके।