इलेक्ट्रॉनिकस सामान के बिना मानव जीवन आदिमानव की तरह प्रतीत होता है

आज के स्मार्ट व इलेक्टानिकस दुनिया मे स्मार्ट दुकानने अपनी अलग ही पहचान बनाई है यह नाम गुडवत्ता का मार्का है, नौतनवा नगर में दस्तक दे चुके इस स्मार्ट दुकान का उद्दघाटन आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने रीबन व केक काटकर किया।स्मार्ट दुकान के प्रोप0 मोज़म्मिल नफीस ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के भागम-भाग व कम्पटीशन की दुनिया मे इलेक्ट्रॉनिकस सामान काफी महत्व रखते है इसके बिना मानव जीवन आदिमानव जैसा प्रतीत होता है कम्पनी के स्टेट हेड रजत गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अपने स्मार्ट दुकान में विक्रय हेतू रखे सारे मोबाइल व एसेसिरिज ओरिजनल व गुणवत्तापूर्ण होते है।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय,नफीस अजहर, कम्पनी के प्रचार हेड देवकी नन्दन,माइकल जोशवा, भानू कुमार,रजनीश सिंह, ओपो कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर दीपक जाय0,अशोक कुमार,पप्पू रहमान,विजय श्रीवा0, योगेन्द्र श्रीवा0,राजकुमार गौड़, सतीश जाय0,दिनेश मिश्रा, खुर्शेद आलम,आनन्द मिश्रा,प्रमोद पाठक, जुम्मन,संतोष यादव आदि लोग गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट